काशी स्टेशन के किला कोहना में बनी पार्किंग, सहूलियत

kashi station
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी स्टेशन पर मेजर अपग्रेडेशन के तहत दूसरे प्रवेश द्वार की तरफ किला कोहना में पार्किंग बनाई गई है। संचालन के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। पार्किंग की सुविधा शुरू होने से सहूलियत होगी। 

प्रवेश द्वार की तरफ वेटिंग हाल  को जमींदोज कर दिया गया। यात्रियों के ठहरने के लिए पीएसी हाल को अस्थायी वेटिंग हाल बनाया गया है। रेल अधिकारियों ने बताया कि गंगा किनारे काशी स्टेशन पर 350 करोड़ से मेजर अपग्रेटेशन के तहत काम चल रहा है। पीएम ने पिछले वर्ष इसका शिलान्यास किया था। 

स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वार काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बन रहे हैं। दोनों प्रवेश द्वारों को जोड़कर कार्नकोर्स बनाया जा रहा है। यहां ट्रेनों की सूचनाएं प्रसारित होंगी। पहले और दूसरे सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण व प्लेटफार्मों की संख्या बढ़ाई जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story