बीएयचू से संबद्ध कालेजों में परीक्षा वाले दिन पहुंचेगा पेपर, मकर संक्रांति के बाद सेमेस्टर परीक्षा
वाराणसी। बीएचयू से संबद्ध कालेजों की परीक्षा उनके कैंपस में होगी। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारी में जुटा है। परीक्षा से एक सप्ताह पहले कालेजों में कापियां पहुंच जाएंगी। हालांकि प्रश्नपत्र परीक्षा वाले दिन ही उपलब्ध कराए जाएंगे।
विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कालेजों में तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा होनी है। छात्र-छात्राओं को परीक्षा तिथि व टाइमटेबल जारी होने का इंतजार है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि संबद्ध कालेजों की परीक्षा उनके कैंपस में कराई जा रही है। इससे पहले विश्वविद्यालय में परीक्षा होती थी।
परीक्षा नियंता प्रोफेसर एनके मिश्रा ने बताया कि परीक्षा से एक सप्ताह पहले कापियां संबंधित कालेजों को उपलब्ध कराई जाएंगी, लेकिन परीक्षा के दिन ही पेपर भेजवाया जाएगा। परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द की जा सकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।