काशी से अयोध्या के बीच रोपेंगे पंचवटी के एक करोड़ पौधे, पंचतत्व फाउंडेशन व भारत अध्ययन संस्थान ने शुरू किया अभियान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी से अयोध्या के बीच पंचवटी के एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। पंचतत्व फाउंडेशन व भारत अध्ययन संस्थान ने पंचतत्व गांव अकोढ़ा में पंचवटी के साथ ही पर्यावरण और संस्कृति संरक्षण के तहत इस अभियान की शुरुआत की। काशी, प्रयाग और अयोध्या को पंचतत्व के रूप में विकसित करने का संस्थान का मिशन है। 

वाटर वूमेन शिप्रा पाठक ने वरूणा नदी के किनारे प्रदेश के पहले पंचतत्व गांव अकोढ़ा में 50 आम के पौधे लगाकर अभियान का आगाज किया। साथ ही पंच माताओं धरती मां, जननी, गोमाता, गंगा और तुलसी के संरक्षण का संकल्प लेकर पंटवटी में आम, पीपल, बरगद, पाकड़ और जामुन के पौधों के संरक्षण की योजना भी बनाई गई। 

उन्होंने बताया कि पंचतत्व संस्था ने प्रथम चरण में एक हजार गांवों में पौधारोपण का लक्ष्य रखा है। इसके लिए वाराणसी से अयोध्या मार्ग चुना गया है। हर गांव में 100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी गांव की पांच माताओं को दिया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story