लाइटों की रोशनी से जगमगाएगा पंचक्रोशी कावड़ यात्रा मार्ग, दुरूस्त होंगी व्यवस्थाएं, महापौर ने दिए निर्देश
वाराणसी। सावन में कावड़ यात्रा के मद्देनजर महापौर और नगर आयुक्त ने पंचक्रोशी कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह अव्यवस्था देखने को मिली। इस पर महापौर ने श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। लाइटों की रोशनी से पंचक्रोशी कावड़ यात्रा जगमगाएगा। साथ ही अन्य कमियों को भी सावन से पहले दुरूस्त किया जाएगा।
पंचक्रोशी कावड़ यात्रा मार्ग शिवपुर थाना अष्टभुजा मंदिर मार्ग जगह जगह क्षतिग्रस्त मिला। उसे दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। रामलीला मंदिर के पास प्राविधानित 2 नम्बर धर्मशालाओं की पुनरोद्धार का कार्य कुण्ड की मरम्मत का कार्य, साइनेज का कार्य जो विनायक पर 35 मीटर घाट का निर्माण कार्य अभी तक कार्य अपूर्ण है। इसे जल्द पूर्ण कराते हुए हैण्ड ओवर किए जाने के निर्देश दिए गए।
कावड़ यात्रा मार्ग शिवपुर थाना अष्टभुजा मंदिर एवम् रामलीला मंदिर धर्मशाला परिसर के सभी स्ट्रीट लाइट को चेक कराकर क्रियाशील करने, सभी पंखों को चेक कराकर ठीक कराने, अष्टभुजा रामलीला स्थल के पास तिरपाल लगाकर छाजन किए जाने के निर्देश दिए। शिवपुर थाना के गली के शुरुआती जहां पर शिवपुर थाना का बोर्ड लगा हुआ है, वहां टूटे पाइप को हटाने के निर्देश दिए।
शिवपुर स्थित पांचों पांडवा मंदिर के परिसर से सटे अगल बगल अवैध रूप से दुकान बनाकर किए गए अतिक्रमण हटवाया जाएगा। इसी क्रम में शिवपुर थाना के आगे जमुना सेवा सदन हॉस्पिटल के पास पड़े मलबा को हटवाने और गली पीट को ठीक किए जाने के निर्देश दिए। परमानंदपुर मोड़ से आगे तक उखाड़ कर छोड़े गए इंटरलॉकिंग को ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए।
सारंग नाथ चौराहा के पास आगे बाएं अंदर तालाब के पास भीटा की जमीन एवम् तालाब के अगल बगल अतिक्रमण पाया गया। इसकी पैमाइश/जांच कर अतिक्रमण मुक्त किए जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, जलकल महाप्रबंधक, सचिव, अधिशासी अभियंता नगर निगम, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अधिशासी अभियंता मार्ग प्रकाश एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।