शस्त्र पूजा कर मना पीएसी का स्थापना दिवस, स्थगित हुए पारंपरिक आयोजन
रिपोर्ट- डॉ० राकेश सिंह
वाराणसी। रामनगर 36 वीं वाहिनी पी ए सी का 52वां स्थापना दिवस शुक्रवार को सादगी से मनाया गया। इस अवसर पर वाहिनी के सहायक सेनानायक राजेश कुमार द्वारा वाहिनी के क्वार्टर गार्ड पर विधि विधान के साथ शस्त्र पूजा की गई। पूजा के बाद वाहिनी में प्रसाद वितरण किया गया।
वाहिनी के सेनानायक की अयोध्या में लग जाने के कारण इस बार इस मौके पर होने वाले पारम्परिक आयोजन स्थगित कर दिए गए। शस्त्र पूजा के दौरान शिविरपाल कैलाश नाथ यादव, सूबेदार मेजर भगवान सिंह यादव आदि उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।