BHU में कारगर नहीं साबित हो रहे ओवर स्पीडिंग नियम, पेड़ से टकराई कार, आएदिन हो रहे हादसे 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराने के बाद सड़क पर खड़ी मिली। घटना में कितने लोग घायल हुए, यह सब अभी पता नहीं चल पाया है। विश्वविद्यालय परिसर में ओवर स्पीडिंग नियम के बावजूद आएदिन हादसे हो रहे हैं। इन पर लगाम लगाने में बीएचयू प्रशासन नाकाम साबित हो रहा। 

vns

मंगलवार की रात तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराने के बाद पेड़ से जा भिड़ी। कार बुधवार की सुबह सड़क पर खड़ी मिली। सुबह टहलने निकले लोगों की नजर पड़ी तो लोगों को जानकारी दी। कार क्षतिग्रस्त अवस्था में थी। उसका एयरबैग खुला हुआ था।  

vns

हादसे में कितने लोग घायल हुए, किसको-किसको चोटें आईं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। कार पर बिहार का नंबर BR28 AA9766 अंकित है। वही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन विशाल कुमार के नाम पर अंकित है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story