गंगा दशहरा और विश्व पर्यावरण दिवस पर नमो घाट पर मानव श्रृंखला, गंगा स्वच्छता अभियान में 300 से अधिक लोग शामिल

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी गंगा दशहरा और विश्व पर्यावरण दिवस के सुखद संयोग पर गुरुवार को वाराणसी के नमो घाट पर गंगा निर्मलीकरण अभियान के तहत वृहद स्वच्छता अभियान और मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। 137 सीईटीएफ 39 जीआर गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार धनेश कुमार यादव और नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में इस अभियान में 95 बटालियन एनसीसी के कैडेट्स, अखंड हिंद फौज, नगर निगम, मीरा फाउंडेशन सहित विभिन्न संगठनों के 300 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

।

राजघाट पर स्वच्छता से संबंधित चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें गंगा स्वच्छता का संदेश दिया गया। “सबका साथ हो, गंगा साफ हो” के उद्घोष के साथ मानव श्रृंखला बनाकर एकजुटता का संदेश दिया गया। नमो घाट पर माँ गंगा की संगीतमय आरती उतारी गई और गंगा किनारे श्रमदान कर पॉलीथिन, प्लास्टिक और अन्य प्रदूषणकारी वस्तुओं को एकत्रित कर निस्तारण के लिए भेजा गया।

।

नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर की ओर से राजघाट पर संत रविदास मंदिर के समीप निःशुल्क शरबत वितरण कैंप लगाया गया, जहां हजारों श्रद्धालुओं को शीतल पेय पिलाकर सेवा की गई। इस दौरान स्वयंसेवियों ने गंगा किनारे स्वच्छता बनाए रखने और जल संरक्षण के लिए लोगों से आग्रह किया।

।

कार्यक्रम में रामप्रकाश जायसवाल, जय विश्वकर्मा, शिवांगी पांडेय, दीपशिखा कन्नौजिया, अंकिता जेटली, शालिनी गोस्वामी, पूजा गिरी, किरण पांडेय, प्रीति रवि जायसवाल, सपना वर्मा, भावना गुप्ता, रेखा विश्वकर्मा, दिलीप खन्ना, अजय कन्नौजिया, लक्ष्मी पाठक, सुमित मध्येसिया, रितेश कुशवाहा, राजेश पांडेय, राघवेंद्र, पवन, चंदौली जिला परियोजना अधिकारी दर्शन निषाद, एनसीसी के हरिश्चंद्र, अंकित यादव, अश्वनी श्रीवास्तव, सिद्धार्थ मौर्य, श्रेया राय, अखंड हिंद फौज के अंश अग्रहरि, सौरभ सिंह, सनी यादव, अनुष्का राजभर, प्रियंका साहनी, सरिता मौर्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

।यह अभियान गंगा की निर्मलता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

।

Share this story