तिरुपति का प्रसाद खाने वाले डेढ़ लाख से अधिक भक्तों ने किया आनलाइन प्रायश्चित, भगवान वेंकटेश्वर से मांगी क्षमा
वाराणसी। तिरुमला के तिरुपति लड्डू प्रसाद को ग्रहण करने वाले देश भर के डेढ़ लाख से अधिक भक्तों ने भगवान वेंकटेश्वर से ऑनलाइन प्रायश्चित कर क्षमा मांगी। देवसेवा द्वारा आयोजित इस निशुल्क प्रायश्चित होम में वाराणसी और पूर्वांचल समेत देशभर के भक्तों ने हिस्सा लिया।
तिरुमला में देवसेवा की ओर से विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया था, जिसमें भक्तों ने अनजाने में हुई त्रुटियों के लिए भगवान बालाजी से क्षमा मांगी। इस अनुष्ठान का मुख्य उद्देश्य आध्यात्मिक शांति और संतुलन स्थापित करना था। भक्तों ने ऑनलाइन जुड़कर प्रायश्चित करते हुए भगवान वेंकटेश्वर के सामने अपनी गलती के लिए क्षमायाचना की।
इस आयोजन में सात करोड़ नाम जप का लक्ष्य रखा गया है, जिसे क्षमा प्राप्ति के एक विशेष उपाय के रूप में देखा गया। प्रायश्चित होम को वेद पंडितों ने पूर्ण कराया, जिसमें भगवान वेंकटेश्वर को आहुतियां अर्पित की गईं और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए क्षमा मांगी गई।
वैदिक ब्राह्मणों ने अनुष्ठान के माध्यम से भक्तों का आध्यात्मिक शुद्धिकरण किया और भगवान बालाजी के आशीर्वाद की कामना की। अनुष्ठान के दौरान भक्तों ने आत्मिक शुद्धि के लिए भगवान वेंकटेश्वर से प्रार्थना की, जिससे उन्हें आध्यात्मिक शांति और भलाई की प्राप्ति हो सके। इस विशाल प्रायश्चित होम में देशभर के भक्तों की भागीदारी ने इसे एक अद्वितीय धार्मिक आयोजन बना दिया, जिसमें आस्था और भक्ति की गहरी भावना झलकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।