तिरुपति के प्रसाद में चर्बी के इस्तेमाल पर आक्रोश, मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। हिन्दू जनजागृति समिति की पिंडरा शाखा ने मंगलवार को श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद के लिए कथित रूप से पशु चर्बी के तेल के इस्तेमाल को लेकर कड़ी नाराज़गी जाहिर की। समिति ने एसडीएम पिंडरा को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया।  

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को संबोधित इस ज्ञापन में समिति ने मंदिर में वर्षों से कार्यरत ईसाई धर्म से जुड़े लोगों को तत्काल हटाने की मांग की। साथ ही, दोषी व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। समिति ने जोर देकर कहा कि इस तरह की घटनाओं से हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़ होता है और इसे रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि भविष्य में धार्मिक पवित्रता बनी रहे। 

एसडीएम प्रतिभा मिश्रा को सौंपे गए इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से एडवोकेट उमेश कुमार सिंह, एडवोकेट श्याम शंकर सिंह, अतुल कुमार सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, संतोष सिंह अनुपम, भारत दुबे और मुन्ना चौरसिया समेत कई लोग उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story