6 धान क्रय केन्द्रों में से तीन पर 209 कुन्तल की हुयी खरीद

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव मूल्य समर्थन योजना के तहत विकास खण्ड में विपणन शाखा के दो, पीसीएफ के दो, पीसीयू और यूपीएसएस की ओर से एक-एक धान क्रय केन्द्र खोले गये हैं। धान क्रय केन्द्रों पर किसानों ने पंजीकरण भी कराया है।

सहायक विकास अधिकारी सहकारिता चिरईगांव दिलीप सोनकर ने बताया कि पीसीएफ के धान क्रय केन्द्र नरायनपुर में अब तक मात्र एक किसान से 20 कुन्तल धान की खरीद हुयी है।

वहीं विपणन शाखा के गौराकला में खुले धान क्रय केन्द्र  प्रभारी कैलाश ने बताया कि प्रथम पर तीन किसानों से 102 कुन्तल और द्वितीय पर दो किसानों से 87 कुन्तल धान की खरीद की गयी है। 115 किसानों ने धान बेचने हेतु पंजीकरण भी कराया है। पीसीयू और यूपीएसएस के धान क्रय केन्द्रों पर अभी खरीद की शुरुआत भी नहीं हो सकी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story