अनाथालय सरकारी संपत्ति, कब्जा करने वालों पर होगी कार्रवाई, मंडलायुक्त की मीटिंग में अनाथालय निर्माण को लेकर चर्चा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भिनगाराज अनाथालय दंडी आश्रम की संपत्ति सरकारी है। इस पर कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समिति की मीटिंग में कही गईं। इस जमीन की खरीद फरोख्त भी नहीं की जा सकती। इस दौरान अनाथालय निर्माण को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में कमच्छा-दुर्गाकुंड स्थित जमीन पर अनाथ बच्चों के लिए अनाथालय के निर्माण के लिए समिति ने सहमति जताई। इसमें दंडी स्वामियों और अनाथ बच्चों को निःशुल्क रखने की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रस्ताव पर कमिश्नर ने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके लिए वित्त प्रवंधन की व्यवस्था शासन से कराई जाएगी। संस्था के पुराने भवनों के संरक्षण और समय पूरा कर चुके भवनों को जर्जर घोषित किया जाएगा। 

फर्जी संस्था से होगी रिकवरी 
मीटिंग में यह मामला सामने आया कि पूर्व में एक फर्जी संस्था ने अनाथालय चलाने के नाम पर धनराशि ले ली थी। इस पर मंडलायुक्त ने उक्त संस्था से इसकी रिकवरी करने के निर्देश दिए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story