बीएचयू संगीत एवं मंच कला संकाय में नवप्रवेशी छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम, छात्रों को आर्ट थेरेपी की दी जानकारी
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संगीत एवं मंच कला संकाय के पंडित ओमकारनाथ ठाकुर सभागार में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम के पांचवें दिवस पर विशेष आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संकाय प्रमुख प्रो. संगीता पंडित, डॉ. निखिल भगत, डॉ. ज्ञानेश चंद्र पांडेय और डॉ. राजीव मंडल ने माता सरस्वती, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पंडित ओंकारनाथ ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की।
इस अवसर पर अतिथि वक्ता डॉ. राजीव मंडल ने छात्रों को ‘आर्ट थेरेपी’ की आवश्यकता और इसके विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कला कैसे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार कर सकती है। द्वितीय वक्ता, वनस्पति विज्ञान विभाग से आईं प्रो. मधुलिका अग्रवाल ने ‘संगीत और वनस्पति विज्ञान के अंतर संबंध’ पर चर्चा की। उन्होंने इस विषय को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया और विद्यार्थियों के सवालों के समाधान भी दिए, जिससे छात्रों ने विषय में गहरी रुचि दिखाई।
इसके बाद तबला के नवप्रवेशी छात्रों द्वारा तबला वादन की प्रस्तुति हुई, जिसने सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात विभिन्न कमेटियों के सदस्यों ने विद्यार्थियों को अनुशासन, विश्वविद्यालय की विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं, जैसे स्कॉलरशिप, छात्रावास, ग्रंथालय, मैत्री भवन, और लाइब्रेरी की जानकारी प्रदान की। छात्र सलाहकार डॉ. ज्ञानेश चंद्र पांडेय ने महामना मालवीय की शिक्षा दृष्टि और संगीत एवं मंच कला संकाय की स्थापना के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही छात्रों को विश्वविद्यालय की आत्मा के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया। अंत में, डॉ. पांडेय ने सभी उपस्थित लोगों का औपचारिक धन्यवाद किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।