ज्ञानवापी के एक मामले में आदेश सुरक्षित, वृंदावन के कथावाचक ने दायर की थी याचिका
Updated: Aug 23, 2024, 21:46 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट से शुक्रवार को ज्ञानवापी प्रकरण में दाखिल एक अन्य नए वाद को सिविल जज सीनियर डिविजन चतुर्थ जुगल प्रभु की अदालत में ट्रांसफर किया गया। बाद में इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई। विपक्षी अंजुमन इंतजामिया मसाजीद कमेटी के इस वाद में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी करने पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख ली।
वृंदावन मथुरा निवासी कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर ने कोर्ट में दाखिल किया था। वाद पत्र में कहा गया कि ज्ञानवापी परिसर की सफाई करने और अन्य कमरों को मसाजिद कमेटी से मुक्त कराकर हिंदुओ को सौपे दिया जाए। ताकि पूजा पाठ करने व आने जाने में हो रहा व्यवधान दूर हो सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।