आपरेशन त्रिनेत्र : वाराणसी में चार माह में लग गए 20 हजार से अधिक सीसी कैमरे, पुलिस की तीसरी आंख से बचना मुश्किल
वाराणसी। अपराधियों की नकेल कसने के लिए यूपी पुलिस आपरेशन त्रिनेत्र चला रही है। इसके तहत सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। वाराणसी में भी पुलिस का यह अभियान काफी कारगर साबित हो रहा है। पिछले चार माह में शहर में 5445 स्थानों पर 20 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लग गए। वहीं इनकी मदद से कमिश्नरेट पुलिस ने लूट, हत्या, अपहरण जैसी कई गंभीर आपराधिक घटनाओं का त्वरित खुलासा किया। इस पर प्रदेश में पांचवां स्थान मिला है।
तीसरे स्थान पर वाराणसी जोन
आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसी कैमरे लगवाने के मामले में प्रदेश के आठ जोन में वाराणसी जोन के नौ जिलों की पुलिस तीसरे स्थान पर है। जोन के नौ जिलों में 10 जुलाई से 15 नवंबर के बीच 21,733 स्थानों पर 68,675 कैमरे लगवाए गए। पुलिस ने जनसहयोग के कैमरे लगवाए हैं।
संगीन वारदातों का खुलासा
10 जुलाई से 15 नवंबर के बीच वाराणसी जोन के जिलों की पुलिस ने सीसी फुटेज की मदद से लूट/डकैती के 30, हत्या के नौ, अपहरण के छह, दुष्कर्म-छेड़खानी के 12, चोरी के 179 और अन्य तरह की 70 आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।