ऑपरेशन सिंदूर : वाराणसी में महिलाओं ने हनुमान जी को अर्पित किया सिंदूर, सेना के साहस को सराहा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की सफलता की खुशी में बुधवार को काशी में उत्साह का माहौल रहा। नगवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर में ट्रस्ट श्री जगन्नाथ मंदिर की महिला सदस्यों ने हनुमान जी को सिंदूर अर्पित कर सेना के पराक्रम को नमन किया। 

ज्ञानती त्रिपाठी के नेतृत्व में अन्नपूर्णा त्रिपाठी, रचिता त्रिपाठी, सारिका त्रिपाठी, शकुंतला त्रिपाठी, सीता त्रिपाठी सहित अन्य महिलाओं ने मंदिर के प्रधान पुजारी के माध्यम से हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाया। पुजारी ने हनुमान जी के शरीर पर सिंदूर का लेपन कर सेना को और बल प्रदान करने की प्रार्थना की।

a

ज्ञानती त्रिपाठी ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटक महिलाओं के पतियों की हत्या कर उनका सिंदूर उजाड़ दिया था, जिसका बदला सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए ले लिया। उन्होंने कहा, "हमारी सेना ने दिखा दिया कि हम शांति के पुजारी हैं, लेकिन अगर कोई हमारी बहन-बेटियों या भाइयों को नुकसान पहुंचाएगा, तो हम चुप नहीं रहेंगे।" 

ट्रस्ट के सदस्य सचिव शैलेश तिवारी ने भी गर्व जताते हुए कहा कि पहलगाम की घटना असहनीय थी, और सेना ने इस ऑपरेशन के जरिए आतंकवाद को करारा जवाब दिया है। काशीवासियों ने इस सफलता पर जगह-जगह उत्सव मनाकर सेना के प्रति आभार और समर्थन व्यक्त किया।

Share this story