ऑपरेशन क्लीन: बीएचयू चौकी पर लावारिस वाहनों की हुई नीलामी, साढ़े सात लाख में बिके सवा तीन लाख के 80 वाहन

operation clean
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के ओर से चलाए जा रहे अभियान ’ऑपरेशन क्लीन’ के तहत एसीपी भेलूपुर अतुल अंजान त्रिपाठी व लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बीएचयू पुलिस चौकी पर लावारिस पड़े वाहनों की नीलामी कराई। जिसमें 78 मोटर साइकिल व एक ऑटो व एक टोटो समेत कुल 80 लावारिस वाहनों की बोली लगाई गई। 

operation clean

आरटीओ अधिकारी के ओर से इन सभी वाहनों की कीमत तीन लाख 29 हजार रुपए निर्धारित की गई थी। इस नीलामी में 14 ठेकेदारों ने भाग लिया। जिनके द्वारा प्रथम बोली, द्वितीय बोली, तृतीय बोली में विभिन्न धनराशि लगायी गयी। 

operation clean

उक्त ठेकेदारो में से कंचनपुर के रहने वाले जय प्रकाश गुप्ता ने सर्वाधिक बोली सात लाख 51 हजार पांच सौ रुपए लगाई। अन्य किसी ठेकेदार द्वारा इससे अधिक की बोली नही लगायी गयी। जिसके बाद समस्त 80 अदद लावारिस वाहनों को जय प्रकाश गुप्ता के पक्ष में नीलाम किया गया।

operation clean
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story