विकास कार्यों के शिलापट्ट पर अब सिर्फ निर्वाचित सदस्यों का नाम, मुख्य अभियंता का आया फरमान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिला पंचायत की ओर से कराए जाने वाले विकास कार्यों के शिलापट्टा पर अब पूर्व सदस्यों, अध्यक्षों के नाम नहीं दिखेंगे। इसको लेकर जिला पंचायत अनुश्रवण प्रकोष्ठ के मुख्य अभियंता ने आदेश जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि शिलापट्ट पर सिर्फ निर्वाचित सदस्यों का नाम ही अंकित किया जाए। उन्होंने जहां गलत नाम अंकित हैं, उनको संशोधित कराने को भी कहा है। 

मुख्य अभियंता ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि विधान परिषद की संसदीय व सामाजिक सद्भाव समिति की मीटिंग में सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्षों की ओर से निर्माण कार्य के दौरान लगाए जाने वाले साइन बोर्ड में अपने नाम के साथ अन्य नाम अंकित कराने का मामला उठाया था। दरअसल, जिला पंचायत की ओर से कराये जाने वाले विकास कार्यों के शिलापट्ट पर कहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तो कहीं पति का नाम अंकित होता है। 

मामले को विधान परिषद सदन ने गंभीरता से लिया था। इसको लेकर जांच के आदेश दिए थे। इस पर मुख्य अभियंता ने पत्र जारी कर निर्देशित किया है। उम्मीद है इससे सुधार होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story