वाराणसी में सड़क हादसे में इकलौते बेटे की मौत, परिवार में मचा कोहराम
वाराणसी। जिले के फुटहवानारे तिराहे के समीप तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इकलौते बेटे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
चौबेपुर थाना के चिरईगांव निवासी प्रधान प्रजापति का पुत्र सत्येंद्र प्रजापति (25 वर्ष) गुरुवार की रात फुटहवानारे तिराहे पर अपनी चाट की दुकान बंद कर रात करीब 10 बजे बाइक से लेढ़ूपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सत्येंद्र सड़क किनारे पत्थर से जा टकराया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सत्येंद्र प्रधान प्रजापति का इकलौता पुत्र था। घटना के बाद सत्येंद्र की पत्नी बबीता का रो-रोकर बुरा हाल है।

