वाराणसी में ऑनलाइन कार्यशाला, युवाओं को उद्यमिता की राह दिखाने की पहल
वाराणसी। जिले में युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों और आईटीआई में अध्ययनरत तथा पास आउट विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता के गुणों की पहचान और विकास करते हुए उन्हें उनकी अभिरुचि के अनुरूप सही परियोजना चुनने में मार्गदर्शन देना था।
कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने की। इस दौरान प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत उपलब्ध गारंटी और ब्याज रहित ऋण सुविधा की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि यह योजना युवाओं को उद्यम स्थापित करने में आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी और स्वरोजगार की दिशा में उन्हें मजबूत बनाएगी।
कार्यक्रम में स्किलिंग यू संस्था के प्रतिनिधि प्रवीण कुमार राजभर ने ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण के माध्यम से उद्यमिता से जुड़ी विभिन्न संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार अभिरुचि आधारित परियोजनाओं का चयन कर उन्हें सफल व्यावसायिक मॉडल में बदला जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने आगामी कार्ययोजना भी प्रस्तुत की।
मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी तथा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्यों और उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि वे स्किलिंग यू संस्था के साथ समन्वय बनाकर विद्यार्थियों के बीच जागरूकता बढ़ाएं। साथ ही विद्यार्थियों को संबंधित ऐप पर उद्यमिता अभिरुचि टेस्ट देने के लिए प्रेरित करें और निर्धारित कार्ययोजना के अनुरूप आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
कार्यशाला के अंत में अधिकारियों ने कहा कि युवाओं में कौशल और इच्छाशक्ति की कमी नहीं है, जरूरत केवल उन्हें सही दिशा और संसाधन उपलब्ध कराने की है। यदि विद्यार्थी योजनाओं का लाभ उठाकर उद्यमिता को अपनाते हैं तो न केवल वे आत्मनिर्भर बनेंगे बल्कि क्षेत्रीय रोजगार सृजन में भी अहम योगदान देंगे। इस पूरे आयोजन का संयोजन उपायुक्त उद्योग कार्यालय, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से किया गया।

