कुलियों की आनलाइन बुकिंग, बनारस स्टेशन पर शुरू हुई सुविधा
वाराणसी। कुलियों की आनलाइन बुकिंग की सुविधा बनारस स्टेशन पर शुरू हो गई है। नासिक व दिल्ली से भी बुकिंग आ रही है, लेकिन वहां अभी सेवा शुरू नहीं हो सकी है। कुलियों की आनलाइन बुकिंग सुविधा से यात्रियों को सहूलियत होगी।
मोतीलाल नेहरू नेशलन इंस्टीच्यूट आफ टेक्नालाजी प्रयागराज के छात्र ने स्टार्टअप शुरू किया है। बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र उत्सव गुप्ता और उनकी टीम के सहयोग से बनारस स्टेशन पर यह सुविधा लांच की गई है। रेलवे स्टेशनों पर आनलाइन कुली मुहैया कराने के मकसद से छात्रों ने कुली वाले कंपनी बनाई है।
उत्सव गुप्ता के अनुसार बनारस में 10 कुलियों की मदद से यह एप शुरू किया है। इसकी मदद से आनलाइन कुली बुक किए जा सकते हैं। रेलवे की इजाजत के बाद 15 जून को इसे बनारस स्टेशन पर लांच किया गया। उत्सव की टीम में ऋषभ सिंह सीईओ, सिद्धार्थ बोस सीटीओ और सुंदरम सिंह हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।