वाराणसी में आज इन जगहों पर बिकेगी 35 रुपये किलो प्याज
वाराणसी। एक बार फिर टमाटर और प्याज की कीमतें बढ़ गई हैं। इससे लोग परेशान हैं। काशीवासियों को राहत देने के लिए एनसीसीएफ (भारतीय राष्ट्रीय सहकारिता उपभोक्ता संघ) की ओर से सस्ते दर पर प्याज की बिक्री शुरू हो गई है।
एनसीसीएफ के जिला संयोजक एमपी सिंह ने बताया कि शनिवार को सिटी व काशी रेलवे स्टेशन पड़ाव, कोनिया, मलदहिया, सिगरा, चौकाघाट रोड, नदेसर, कचहरी, सेट्रल जेल, शिवपुर चुंगी और अर्दली बाजार समेत 12 स्थानों पर सुबह 11 से शाम चार बजे तक प्याज की बिक्री की जाएगी। ग्राहकों को 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेची जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।