मिर्जामुराद में ट्रैक्टर व कार की आमने-सामने टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, एक की मौत, 3 घायल
जानकारी के मुताबिक, कपसेठी थाना क्षेत्र के बाराडीह निवासी संदीप मिश्रा अपनी कार से मित्रों के साथ कछवांरोड की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान कछवां-कपसेठी मार्ग पर जोगियापुर गांव के सामने कार सवार अनियंत्रित होकर कपसेठी के तरफ जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में जा भिड़े।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गई। वहीं ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची मिर्जामुराद पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल संदीप को इलाज के लिहे हॉस्पिटल भेजा। जहां रास्ते में संदीप की मौत हो गई। घायल विशाल को गम्भीर हालत में इलाज हेतु बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। अन्य घायल जग्गू सिंह व बिक्की सिंह का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मौका देख चालक ट्रैक्टर समेत फरार हो गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।