मिर्जामुराद में बाइक सवार डिवाइडर से भिड़े, एक की मौत 2 घायल
कछवां थाना अंतर्गत जलालपुर के रहने वाले तीन युवक राजू (20 वर्ष), गुड्डू (21 वर्ष) व अजय कुमार (18 वर्ष) एक बाइक पर सवार होकर प्रयागराज के तरफ से वाराणसी की ओर जा रहे थे। अचानक से असंतुलित होकर तीनों रोड के किनारे लगे लोहे की रेलिंग में टक्कर मारते हुए सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने राजू नामक बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीँ दोनों घायल बाइक सवार जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।