48 बोतल देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, दूसरे जिले में सप्लाई की थी तैयारी
वाराणसी। जीआरपी कैंट ने शुक्रवार को एक युवक को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से 48 बोतल देशी शराब बरामद हुई है।
जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म पर जांच के दौरान जीआरपी टीम को मिली सूचना के आधार पर सर्कुलेटिंग एरिया के पास डेमो इंजन के पास एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके पास पिट्ठू बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें में 48 शीशी शराब बरामद किया गया।
युवक की पहचान पिन्टू पटेल (27)पुत्र गिरिजा सिंह निवासी पिपरी थाना शिवसागर रोहतास बिहार के रुप में किया गया। बताया कि धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।