रोहनिया में 17.60 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस व एसओजी टीम ने दबोचा, पुलिस को देख उगल दिए सारे राज
एसीपी रोहनिया के नेतृत्व में, इस संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान सूरज शर्मा को संदिग्ध स्थिति में पाया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसके ट्राली बैग में गांजा भरा हुआ था। उसने यह भी बताया कि पुलिस को देखकर वह घबरा गया और भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे धर दबोचा। अभियुक्त ने कहा कि वह पैसे कमाने के लालच में गांजा ले आया था और उसे छोटे-छोटे पैकेट्स में बेचने का इरादा रखता था।
अभियुक्त की पहचान सूरज शर्मा के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है। वह ग्राम खखड़ा, थाना इलिया, तहसील साहबगंज, जनपद चन्दौली का निवासी है। उसके पास से पुलिस को 17.605 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने उसके खिलाफ NDPS एक्ट में कार्यवाही किया है। आरोपी की गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई राज दर्पण तिवारी, हेड कांस्टेबल शेषनाथ सिंह, कांस्टेबल रवि प्रताप मौर्या, वहीं एसओजी टीम से एसआई मनीष मिश्रा प्रभारी, हेड कांस्टेबल ब्रह्मदेव सिंह, कांस्टेबल आलोक मौर्या, कांस्टेबल रमाशंकर यादव, कांस्टेबल पवन तिवारी, कांस्टेबल अंकित मिश्रा व कांस्टेबल मयंक त्रिपाठी शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।