बीएचयू के स्पेशिएलिटी ब्लाक में शिफ्ट हुई आंकोलाजी ओपीडी, होगी सहूलियत
वाराणसी। बीएचयू अस्पताल में सर्जिकल आंकोलाजी की ओपीडी को सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट को भी अस्पताल में दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। स्पेशिएलिटी ब्लाक में जगह होने की वजह से मरीजों के साथ आए तीमारदारों को बैठने की व्यवस्था रहेगी। इससे सहूलियत होगी।
रेडियोलाजी विभाग की ओपीडी नवविस्तारित जगह पर चल रही है। मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल में तमाम तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन शंखवार ने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए बदलाव किए जा रहे हैं। अस्पतालों में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।