विश्व शौचालय दिवस पर ग्रामीणों को खुले में शौच न करने हेतु रैली निकाल कर किया गया जागरूक

zx
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विश्व शौचालय दिवस पर रविवार को रेकेट, डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के बैनर तले चल रहे कार्यक्रम डिटॉल डायरिया नेट जीरो के अंतर्गत आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के गंगापुर गंजारी स्थित गांव में महिला लीड गुलाबी दीदी के द्वारा विश्व शौचालय दिवस को उत्सव के रूप में मनाया गया।

CV

ब्लॉक कोर्डिनेटर ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस’ मनाने का उद्देश्य लोगों को विश्व स्तर पर स्वच्छता के संकट से निपटने के लिए प्रेरित करता है। खुले में शौच करना मतलब बीमारियों को न्योता देना है। खुले में शौच करने का सबसे अधिक दुष्प्रभाव महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ता है। ऐसे में हमें इन सारी चीजों का बेहद खास ध्यान देना चाहिए। खुले में शौच करने से बीमारी होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

VV

लीड गुलाबी दीदी ने गांव में रैली निकाली और जनसभा का आयोजन करते हुए लोगों को संदेश दिया कि खुले में शौच करने से पर्यावरण प्रदूषित होता है और साफ-सफाई में भी बड़ा रोड़ा आता है। इसलिए भारत सरकार और राज्य की सरकारे विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा उन लोगों को मदद करती है जिन के घर शौचालय नहीं है।

FCG

विशाल सिंह, पहल ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस 2023 अभियान, “अदृश्य को दृश्य बनाना ' कहा जाता है। महिलाओं ने रंगोली का आयोजन किया और जनसभा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया कि हर घर में स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय हो और सभी लोग इसका उपयोग करे। स्वच्छता प्रणाली का उपयोग किया जाए, मानव अपशिष्ट को नदियों, झीलों और मिट्टी में ना फैलाया जाए। भूमिगत जल संसाधनों को प्रदूषित होने से बचाया जाए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी ब्लॉक के ऑर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।

XC

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story