विश्व पर्यावरण दिवस पर सनबीम एनएसएस की स्वयंसेविकाओं ने किया पौधरोपण, अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील

world enviroment day
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन भगवानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओ ने दर्जनों की संख्या में पौधरोपण किया। स्वयंसेविकाओं ने सनबीम ग्रामीण स्कूल परिसर तथा चरक आयुर्वेदिक वाटिका में गुलचीन, नीम, अमरुद, आंवला, अर्जुन इत्यादि के पौधों का रोपण किया। 

world enviroment day

स्वयंसेविकाओं ने आम जनमानस से भी अधिक से अधिक पौधों को लगाने की अपील की। कहा कि पृथ्वी पर दिनों दिन गर्मी लगातार बढ़ रही है। पृथ्वी पर गर्मी के बढ़ते प्रभाव और वातावरण के लगातार गर्म रहने के कारण मानव जीवन तथा प्रकृति में संतुलन बनाए रखना आवश्यका है। इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने अत्यंत आवश्यक हैं। 

इस अवसर पर भारती गणेशन, अंशिता शर्मा समत दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं। कालेज प्रशासिका सरिता राव, उप प्राचार्य डॉ० सौरभ सेन, डॉ० विभा श्रीवास्तव तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हेरम्ब कुमार मिश्र ने छात्राओं की वृक्षारोपण हेतु उनकी सराहना की।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story