विश्व पर्यावरण दिवस पर काशी में प्रदूषण मुक्त विश्व के लिए शंखनाद, गंगा की सफाई 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नमामि गंगे ने दशाश्वमेध व प्रयाग घाट पर गंगा के तलहटी की सफाई की। इस दौरान प्रदूषण मुक्त विश्व के लिए शंखनाद किया। साथ ही लोगों को भी धरती और गंगा को अविरल और निर्मल रखने के लिए प्रेरित किया। 

vns

संस्था के सदस्यों ने शंख ध्वनि के बीच गंगा सफाई और आरती के बाद जल संरक्षण का संकल्प लिया। अहिल्याबाई घाट पर पर्यावरण को शुद्ध रखने और वृक्षारोपण की भावना जागृत करने के लिए लोगों में तुलसी का पौधा वितरित किया। पर्यावरण के प्रमुख स्रोत भगवान भास्कर, जल रूपी मां गंगा और वनस्पति रूपी तुलसी की आरती उतारी गई। 

vns

इस दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस हमारे लिए केवल एक रस्म-भर नहीं है, बल्कि यह खास दिन पर्यावरण के महत्व को उजागर करने और लोगों को यह याद दिलाने के लिए मनाया जाता है। प्रकृति को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। कहा कि पेड़-पौधे लगाने, पेड़ों को संरक्षित करने, हरे पेड़ न काटने, नदियों को साफ रखने, जल का संरक्षण और प्रकृति से खिलवाड़ न करने जैसी चीजों के लिए हमें जागरूक होना चाहिए। 

vns

इस बार हम सब को मिलकर पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लेकर उस दिशा में काम करना प्रारम्भ करना चाहिए। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, सोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, रमेश चौहान, रतनलाल, नागेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story