विश्व पृथ्वी दिवस पर प्रकृति संरक्षण की सीख, गांव के विज्ञान को अपनाने का आह्वान

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रामनगर में पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन वेस इंडिया और विद्यालय के ईको क्लब के संयुक्त प्रयास से हुआ, जिसका उद्देश्य छात्रों में प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना था।

नले

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित वेस इंडिया के निदेशक और राष्ट्रीय हरित अधिकरण की जिला पर्यावरण समिति के सदस्य डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज मानव स्वयं धरती का सबसे बड़ा दुश्मन बन चुका है। यदि धरती को बचाना है तो हमें गांवों के पारंपरिक और प्रकृति आधारित विज्ञान को फिर से अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव करके हम धरती को फिर से संतुलित बना सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि वेस इंडिया के सीनियर मैनेजर और इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट मैनेजमेंट एक्सपर्ट शुभम द्विवेदी ने लोगों से अपील की कि ई-वेस्ट का निस्तारण वैज्ञानिक और सुरक्षित तरीके से करें। उन्होंने इसके लिए सरल सुझाव भी दिए, जिससे लैंडफिल साइट्स पर प्रदूषण कम किया जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रिंसिपल साधना राय ने की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि लापरवाही के कारण पर्यावरण को जो नुकसान हो रहा है, उससे अगली पीढ़ी को गंभीर खतरे का सामना करना पड़ेगा।

नले

इस अवसर पर वेस इंडिया द्वारा बच्चों को खेल और पोस्टर गतिविधियों के माध्यम से प्लास्टिक व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी दी गई। बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टरों के जरिए अपने विचारों की सुंदर प्रस्तुति दी। संस्था की ओर से विद्यालय को कपड़े के थैले और प्रकृति से जुड़े उपयोगी उपहार भी प्रदान किए गए, जिन्हें विद्यालय परिसर में प्रेरणा के रूप में लगाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सीमा शर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विज्ञान क्लब की नोडल आरती सिंह ने किया। आयोजन को सफल बनाने में ईको क्लब की गीता वर्मा व अन्य शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

Share this story