‘स्वच्छ तीर्थ’ अभियान के तीसरे दिन मंत्री, विधायक समेत कार्यकर्ताओं ने हाथों में झाड़ू लेकर विभिन्न क्षेत्रों में जगाई स्वच्छता की अलख

ramotsav 2024
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। राम मंदिर के लोकार्पण सप्ताह के अवसर पर शासन के ओर से वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। 14 जनवरी से शुरू यह कार्यक्रम लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। स्वच्छता अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र में श्रमदान कर स्वच्छ शहर का संकल्प लिया। 

शहर दक्षिणी विधानसभा विधायक नीलकंठ तिवारी ने मंगलवार को वार्ड नं 84 गोला दीनानाथ में कर्णघंटा कुण्ड पर श्रमदान कर शहर को स्वच्छ रखने के संकल्प लिया। जिसमें प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, अनिल शास्त्री, महंत ईश्वर दास, पार्षद संजय कुमार केशरी आदि उपस्थित रहे। उक्त अभियान में क्षेत्रीय नागरिकों में अपनी सहभागिता दी।

neelkanth tiwari

मारुति नगर में चला भाजपाइयों का झाड़ू

रोहनिया विधानसभा के कर्दमेश्वर मंडल के सिर गोवर्धन वार्ड नंबर 23 में मारुति नगर स्थित मंडलेश्वर बाबा के आश्रम में सदस्य विधान परिषद व भाजपा जिलाध्यक्ष हंशराज विश्वकर्मा, मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र केशरी, पार्षद प्रतिनिधि राम सिंह कल्लू यादव, राकेश सिंह ने अन्य कार्यकर्ताओं संग झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संकल्प लिया। 

hansraj vishwakarma

बाणासुर मंदिर में जगाई स्वच्छता की अलख

रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के बाणासुर मंदिर पर स्वच्छता अभियान के तहत काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, भाजपा नेता डॉ० अशोक राय, भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम, महामंत्री सुरेन्द्र पटेल, भाजपा नेता अजय तिवारी समेत आदि कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 

hansraj vishwakarma

मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने सारंग महादेव का लिया आशीर्वाद

‘स्वच्छ तीर्थ’ अभियान के तहत मंत्री रविंद्र जायसवाल ने उत्तरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गतस्थित सारंगनाथ मंदिर व भगवान बुद्ध मंदिर में व्यापक साफ़-सफाई व दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा महानगर जगदीश त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ शर्मा, अजीत सिंह, रतन कुमार मौर्या, कमलेश सोनकर, पार्षद संजय जायसवाल समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

ravindra jaiswal

ravindra jaiswal
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story