मातृ दिवस पर शक्तिधाम आश्रम द्वारा गायघाट में आयोजित हुआ भव्य मातृ दिवस यज्ञ

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मातृ दिवस के पावन अवसर पर शक्तिधाम आश्रम द्वारा गायघाट स्थित मुखनिर्मालिका गौरी मंदिर में रविवार को एक विशेष मातृ दिवस यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अनुष्ठान में देश-विदेश के साधु-संतों ने भाग लिया और यज्ञ में आहुति दी।

पंडित अतुल मालवीय के नेतृत्व में सात वैदिक ब्राह्मणों ने काशी के नौ गौरी मंदिरों में प्रतिष्ठित मुखनिर्मालिका गौरी मंदिर में सायं 6 से 9 बजे तक यज्ञ संपन्न किया। यज्ञ से पूर्व वैदिक ब्राह्मणों ने दुर्गा सप्तशती के 700 श्लोकों का पाठ किया, जिसके बाद माता भगवती महालक्ष्मी, माता सरस्वती और त्रिगुणात्मिका पूजन विधिवत संपन्न हुआ।

इस अनुष्ठान का वीडियो प्रसारण जगद्गुरु साई माँ लक्ष्मी देवी के 12 देशों में फैले शिष्यों और अनुयायियों ने लाइव देखा। जगद्गुरु साई माँ लक्ष्मी देवी के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में आयोजित इस यज्ञ का कुशल संचालन महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद दास और महामंडलेश्वर स्वामी परमेश्वर दास ने किया। इस अवसर पर पंडित दीपक मालवीय सहित नगर के कई कर्मकांड विद्वान भी उपस्थित रहे।

मातृ दिवस के अवसर पर अमेरिका से जगद्गुरु साई माँ लक्ष्मी देवी ने अपने विशेष संदेश में माँ के सौम्य रूप और मातृत्व की भावना के महत्व पर प्रकाश डाला। उनके इस संदेश को विश्वभर के सनातनी शिष्यों ने लाइव फीड के माध्यम से ग्रहण किया।

यह आयोजन मातृ शक्ति के सम्मान और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

देखें वीडियो 

Share this story