मकर संक्रांति पर व्यापार मंडल की पहल, पुलिसकर्मियों को गजक वितरित कर दी शुभकामनाएं
वाराणसी। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वाराणसी व्यापार मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक सरोकार से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा एवं महामंत्री कविंद्र जायसवाल के नेतृत्व में शहर के विभिन्न चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को गजक वितरित कर पर्व की शुभकामनाएं दी गईं। इस कार्यक्रम में अमित जी (सुविधा साड़ी) का भी सहयोग रहा।

इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने शहरवासियों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे, सौहार्द और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश देते हैं। उन्होंने विशेष रूप से पतंग उड़ाने वालों और चाइनीज मांझा बेचने वालों से अपील की कि वे प्रतिबंधित और खतरनाक मांझे का न तो उपयोग करें और न ही उसकी बिक्री करें। उन्होंने कहा कि शौक के नाम पर किसी की जान जाना बेहद दुखद है और इससे किसी परिवार का उजड़ना समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। गजक वितरण कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों के चेहरे पर मुस्कान देख कर अत्यंत प्रसन्नता हुई। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल द्वारा मकर संक्रांति और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों पर इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम में वाराणसी व्यापार मंडल के कई पदाधिकारी और व्यापारीगण उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से महामंत्री कविंद्र जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल, संजय गुप्ता, महिला अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, रमेश भारद्वाज, सुनील निगम, महेश, कृष्णा जायसवाल, शाहिद कुरैशी, एस.एस. बहल, गुड्डू और दीपक सहित अन्य व्यापारी शामिल रहे।

