गांधी जयंती पर बरेका कर्मियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का दिया संदेश, राष्ट्रपिता और शास्त्री जी के विचारों को किया याद 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में स्वच्छ भारत दिवस के उपलक्ष्य में मेगा श्रमदान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

स्वच्छता में सक्रिय योगदान
सूर्य सरोवर पर आयोजित मेगा श्रमदान में महाप्रबंधक ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड, भारत स्काउट गाइड, कब एंड बुलबुल और बरेका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए। सभी ने मिलकर सरोवर की सफाई की और उसे सुंदर रूप प्रदान किया।

नले

स्वच्छता का महत्व
महाप्रबंधक ने अपने उद्बोधन में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, "स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। यह बापू के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हमें स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए ताकि स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सके।"

कर्मचारियों को जागरूक करने की पहल
स्वच्छता पखवाड़े के तहत बरेका में एक वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया, जिसमें कर्मचारियों और अधिकारियों को परिसर को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी गई। इसके अलावा, कूड़ा-कचरा न फैलाने संबंधी सूचना-संदेश नोटिस बोर्ड पर लगाए गए ताकि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके।

नले

सफल आयोजन का संकेत
यह आयोजन बरेका में स्वच्छता के प्रति बढ़ती जागरूकता के संकेत के रूप में सफल साबित हुआ। कार्यक्रम का सुरुचिपूर्ण संचालन संरक्षा अधिकारी अनूप सिंह वत्स ने किया, जिससे सभी ने मिलकर स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का अनुभव किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story