बसंत पंचमी पर नारायणी सेवा समिति ने लिया संकल्प, 11 जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई का उठाएंगे पूरा खर्च

वाराणसी। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नारायणी सेवा समिति ने समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की। समिति ने असमर्थ एवं जरूरतमंद 11 बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली और उनका प्रवेश पास के विद्यालय में करवाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा मौजूद रहे।
एमएलसी ने समिति की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाना आसान नहीं होता, लेकिन समिति ने जो कदम उठाया है, वह सराहनीय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब भी जरूरत होगी, वे बच्चों के साथ खड़े रहेंगे। समिति द्वारा बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल और अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्री भी प्रदान की गई। समिति के प्रबंधक आयुष यादव ने कहा कि ऐसे नेक कार्य करना बहुत संतोषजनक होता है और बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च समिति द्वारा वहन किया जाएगा।
इस आयोजन में मुख्य रूप से शशि शेखर सिंह, आशुतोष तिवारी, हर्षित, अमित सिंह लवली, जैन खान, अंकुश यादव, बाबा यादव, हिमांशु गुप्ता, सूरज गुप्ता, निशु सेठ, मनीष साहनी, काशी यादव, आयुष यादव एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।