बसंत पंचमी पर शहर से लेकर गांव तक वाग्देवी की आराधना, भक्तों ने मां से मांगा विद्या का वरदान

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी में वीणा वादिनी का विधि विधान के साथ लोगों ने पूजा अर्चन किया। वसंत पंचमी पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मां सरस्वती की आराधना की गई। सुबह से ही मंदिरों में लोगों ने पूजा-अर्चना की तो विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने पीला वस्त्र पहनकर मस्ती की और सरसों के खेत में सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
इसी क्रम में औरंगाबाद स्थित जय मां दुर्गे सेवा ट्रस्ट द्वारा आज बड़े ही धूमधाम के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजा अर्चन किया गया। बता दें कि जय मां दुर्गे सेवा ट्रस्ट 2006 से महिलाओं के सशक्तिकरण से संबंधित अनेकों कार्यक्रम करते है। यहां पर सैकड़ों की संख्या में गरीब तबके की छात्राएं आती है। सिलाई, कढ़ाई मेहंदी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ब्यूटीशियन सहित क्षेत्र में पारंगत कराने का कार्य किया जाता है। आज सरस्वती पूजा के दिन सैकड़ों की संख्या में पहुंची छात्राओं ने मां सरस्वती का विधि विधान के साथ पूजन अर्चन के साथ आरती उतारी। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संस्था के सभी पधाधिकारियों ने हर्षोल्लास के साथ पूजा एवं आरती किया।
जय मां दुर्गे सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष ज्योति प्रजापति, देवेंद्र कुमार प्रजापति, उत्तम सिंह, धर्मेंद्र पटेल, राज सिंह शीला देवी, वीरु प्रजापति सूर्य संस्कृति के फाउंडर शेखर सर ट्रू वैल्यू के फाउंडर प्रभु नारायण उपस्थित रहे एवं महिलाएं और शिक्षा संस्थान की छात्राएं उपस्थित रहीं।
इसी क्रम में चेतगंज स्थित मां सरस्वती पूजनोत्सव जो कि पिछले 35वीं वर्षों से मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित करते हैं। श्री श्री चेतगंज की बड़ी महारानी का भब्य प्रतिमा आर्यावर्त स्पोर्टिंग क्लब द्वारा स्थापित किया जाता है। यहां पर मां सरस्वती पूजन उत्सव के उपलक्ष में पांच दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम किया जाता है। इस दौरान लोगों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। यह मूर्ति सबसे बड़ी और भव्य मूर्ति मानी जाती है। यहां पर प्रसाद पाने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है।
चेतगंज में बैठी मां सरस्वती की प्रतिमा
जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब अर्दली बाजार चौकी के पास
नव युवक सेवा समिति सरैया में बैठी मां सरस्वती की प्रतिमा
सरस्वती स्पोर्टिंग क्लब बावनबीघा में बैठी मां सरस्वती की प्रतिमा
शीतल स्पोर्टिंग क्लब चेतगंज में बैठी मां सरस्वती की प्रतिमा
न्यू भारत क्लब घोड़ा अस्पताल के पास बैठी मां सरस्वती प्रतिमा