वर्ष के अंतिम दिन वाराणसी उत्तरी विधानसभा को बड़ी सौगात, राज्य मंत्री रवींद्र जयसवाल ने 12 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
वाराणसी। साल के अंतिम दिन वाराणसी के उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की जनता को विकास की बड़ी सौगात मिली। उत्तर प्रदेश सरकार में स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क मंत्री और वाराणसी उत्तरी से विधायक रवींद्र जयसवाल ने करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

राज्य मंत्री ने बताया कि ये विकास कार्य विशेष रूप से उन कॉलोनियों और गलियों के लिए स्वीकृत किए गए हैं, जो हाल के वर्षों में विकसित हुई हैं लेकिन वहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव रहा है। उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के कई वार्डों में सीवर, जलकल और सड़क जैसी आवश्यक सुविधाएं अब तक उपलब्ध नहीं थीं, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
उन्होंने कहा कि जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उत्तरी विधानसभा के 28 वार्डों के अलग-अलग क्षेत्रों में सीवर लाइन बिछाने, जलकल व्यवस्था सुधारने और गलियों के निर्माण कार्य शुरू किए जा रहे हैं। इन योजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र की साफ-सफाई, जल निकासी और आवागमन की व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार होगा।

