साल के आखिरी दिन गंगा तट पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, गंगा में एनडीआरएफ ने किए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
वाराणसी। रविवार को वर्ष 2023 का अंतिम दिन है। साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर व नए वर्ष 2024 पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक वाराणसी पहुंचे है। वाराणसी के गंगा घाट पर नए साल को सेलेब्रेट करने और साल के आखिरी दिन को अलविदा करने के लिए पर्यटक नौकायन कर रहे है। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टि से एनडीआरएफ की टीम दशाश्वमेध घाट पर पेट्रोलिंग के माध्यम से नौका विहार और स्नान करने वाले यात्रियों को सचेत किया जा रहा है।
दशाश्वमेध घाट की टीम एनडीआरएफ निरीक्षक विनीत कुमार के नेतृत्व में सुरक्षित स्नान और यात्रा के लिए पेट्रोलिंग के माध्यम से यात्रियों को सचेत कर रही है।
गौरतलब है कि साल के आखिरी दिन लाखों की संख्या में पर्यटक काशी पहुंचे हुए है। वहीं सोमवार को साल 2024 का पहला दिन होने से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटक वाराणसी में मौजूद रहेंगे। ऐसे में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम लगातार सजगता बनाए हुए है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।