कुलपति के निर्देश पर 9 जून को DRC, बीएचयू में छात्रों ने खत्म किया धरना
वाराणसी। बीएचयू के दर्शन एवं धर्म विभाग में पीएचडी प्रवेश को लेकर चल रहे विवाद में अब समाधान की दिशा में ठोस पहल हुई है। विभाग में DRC (डिपार्टमेंटल रिसर्च कमेटी) न होने के कारण पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे छात्र-शोधार्थियों ने कुलपति कार्यालय से स्पष्ट आदेश जारी होने के बाद शनिवार को अपना धरना समाप्त कर दिया।
कुलपति प्रोफेसर संजय गुप्ता द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर विभागाध्यक्ष ने 9 जून को DRC आयोजित करने का निर्णय लिया, जिससे छात्रों में संतोष की भावना देखी गई। छात्रों ने कहा कि वे अब इस प्रक्रिया का शांतिपूर्वक इंतजार करेंगे और उम्मीद करते हैं कि आगे किसी प्रकार की प्रशासनिक या विभागीय बाधा उत्पन्न नहीं होगी।
छात्रों ने समाधान की दिशा में सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। विशेष रूप से उन्होंने वरिष्ठ शोधार्थियों, शिक्षकों और मित्रों डॉ. अरविन्द शुक्ला, डॉ. अवनिन्द्र राय, डॉ. वैभव तिवारी, डॉ. सौरभ राय, सुयज्ञ राय और परमदीप पटेल का नाम लेते हुए उनके समर्थन और मार्गदर्शन को निर्णायक बताया। छात्रों ने यह भी स्पष्ट किया कि वे शांतिपूर्ण समाधान के पक्षधर हैं, लेकिन यदि भविष्य में फिर कोई अनावश्यक बाधा उत्पन्न की गई, तो वे पुनः आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

