#newyear2024 : साल के पहले दिन 5 मिनट 15 सेकेंड शंखनाद से शुरू हुई गंगा आरती, घंट-घड़ियाल की ध्वनि से गूंजा मां जाह्न्वी का किनारा
वाराणसी। साल के पहले दिन दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की भव्य आरती की गई। 5 मिनट 15 सेंकेंड के शंखनाद से आरती का शुभारंभ हुआ। वहीं वैदिक मंत्रोच्चार और घंट-घड़ियाल की ध्वनि से मां जाह्न्वी का किनारा गुंजायमान रहा।
नव वर्ष के पहले दिन आरती से पूर्व शंखनाद हुआ। 5 मिनट 15 सेकेंड तक लगातार शंखनाद सुन लोग चकित हो उठे। इसके बाद बटुकों ने विधिविधान से मां गंगा की पूजा-अर्चना और आरती की। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार व घंट-घड़ियाल की ध्वनि गूंजती रही।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि साल के पहले दिन मां गंगा की भव्य आरती की गई। इस दौरान बाबा विश्वनाथ व मां गंगा से देश व समाज के सुख-समृद्धि और शांति का कामना की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। सेवा निधि के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव समेत बड़ी संख्या में सैलानी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।