योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अस्सी घाट पर मां गंगा की भव्य आरती, बांटा भोजन
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मां गंगा सेवा समिति और हिंदू युवा वाहिनी की ओर से अस्सी घाट पर मां गंगा की भव्य आरती की गई। वहीं असहायों और गरीबों को भोजन का वितरण किया गया। इस दौरान सीएम योगी के दीर्घायु होने की कामना की।
हिंदू युवा वाहिनी और मां गंगा सेवा समिति की ओर से मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना और आरती की गई। इस दौरान मां गंगा से सीएम के दीर्घायु होने के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद सदस्यों ने गंगा आरती के बाद प्रतिदिन होने वाले अन्नपूर्णा सेवा में असहाय व गरीबों को भोजन का वितरण किया।
संगठन के नि महानगर मंत्री अभिषेक गोलू श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना कर सीएम के दीर्घायु होने के लिए आशीर्वाद मांगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।