वार्षिकोत्सव पर बाबा कालभैरव को लगा 56 प्रकार का भोग, किया गया विशेष अन्नकूट व रुद्राक्ष श्रृंगार, देखें Photos
वाराणसी। बड़ी पियरी स्थित श्री कालभैरव मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर भव्य अन्नकूट श्रृंगार व रुद्राक्ष श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर पूरे मन्दिर प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजाया गया।
इस दौरान हर हर महादेव के जय जयकार से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। वार्षिकोत्सव पर बाबा को 56 प्रकार के भोग लगाए गए। दर्शन पूजन के बाद बाबा के प्रसाद के लिए भक्तों की लाइन रही।
मंदिर के पुजारी महन्त राजेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि बाबा कालभैरव मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया है। यह आयोजन प्रतिवर्ष होता है। इस दौरान काशीवासियों के सुख समृद्धि की कामना की गई। इसके बाद शाम को बाबा की आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
बता दें कि काशी में कालभैरव न्याय के देवता कहे जाते हैं। मान्यता है कि भगवान शिव ने ही बाबा कालभैरव को यहां का कोतवाल बनाकर देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी थी। माना जाता है कि बाबा कालभैरव के दर्शन के बिना बाबा विश्वनाथ का भी दर्शन अधूरा माना जाता है।
See More Photos:
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।