पुलवामा अटैक के 5वीं बरसी पर सीरगोवर्धनपुर  में शहीदों को किया गया नमन, लगाए भारत माता की जय के गगनभेदी नारे

pulwama attack01
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सीरगोवर्धनपुर वार्ड 23 के पार्षद प्रतिनिधि रामसिंह उर्फ कल्लू पहलवान के नेतृत्व में वार्ड के कार्यालय पर बुधवार को पुलवामा अटैक के 5वीं बरसी पर शहीदों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही शहीदों के आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन भी रखा गया। तदुपरान्त सभी ने भारत माता की जय, वन्दे मातरं के नारे भी उच्च स्वर में लगाये।


पार्षद प्रतिनिधि रामसिंह उर्फ कल्लू पहलवान ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र आज देश पुलवामा में हुए सीआरपीएफ जवानों पर हमले की 5वीं बरसी पर शहीदों को नमन कर रहा है। पुलवामा में शहीद इन जवानों पर हुए अटैक ने मानवीयता की सारी हदें पार कर दी थीं। देश का खून खौल रहा था कि कैसे इसका बदला लिया जाए, तब पीएम मोदी ने ताल ठोंककर राष्ट्र को भरोसा दिलाया था कि पाक ने बड़ी गलती कर दी है, बदला लेकर रहेंगे। 

pulwama attack02

जानकारी के मुताबिक, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब 2500 जवानों को लेकर 78 बसों में सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था। सड़क पर उस दिन भी सामान्य आवाजाही थी। सीआरपीएफ का काफिला पुलवामा पहुंचा ही था, तभी सड़क की दूसरे तरफ से आ रही एक कार ने सीआरपीएफ के काफिले के साथ चल रहे वाहन में टक्क र मार दी। जैसे ही सामने से आ रही एसयूवी जवानों के काफिले से टकराई, वैसे ही उसमें विस्फोाट हो गया। इस घातक हमले में सीआरपीएफ के 40 बहादुर जवान शहीद हो गए और इस विस्फोट की आग से देश जल गया। 


इस दौरान शहीदों को याद करने पहुँचे सीरगोवर्धनपुर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि रामसिंह उर्फ कल्लू पहलवान, अभय सिंह, रामाश्रय यादव, धर्मेन्द्र यादव, अमित यादव, श्याम सिंह, गुड्डू यादव, अशोक गुप्ता आदि वार्डवासी उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story