रक्षाबंधन पर बनारस के राजेश स्वीट्स में मिठाई की कई वैरायटी मौजूद, क्वालिटी और स्वाद के बेहतरीन कॉम्बिनेशन

rajesh sweets chetganj
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रक्षाबंधन को लेकर बनारस में मिठाई की दुकानें सज गई हैं। बहनें भाइयों के लिए एक से बढ़कर एक स्वाद वाली मिठाईयां खरीद रही हैं। मिठाई की दुकानों पर कई वैरायटी की मिठाईयां मौजूद हैं।

rajesh sweets chetganj

पहले जहां लोग दुकानों पर लाइन में लगकर मिठाइयां खरीदते थे। वहीं अब दुकानों पर ऑनलाइन अथवा फ़ोन से भी त्योहार के लिए मिठाइयों की बुकिंग कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को क़्वालिटी वाली मिठाई ढूंढने में थोड़ी समस्याएं होती हैं। जिसके तहत लोग ठगे भी जाते हैं। 

rajesh sweets chetganj

वाराणसी के चेतगंज स्थित राजेश स्वीट्स शॉप पर मिठाइयों की ढेरों वैरायटी अवेलेबल हैं। राजेश स्वीट्स चेतगंज के ओनर द्वय रोहित यादव व मयंक यादव ने बताया कि उनके यहां कई वैरायटी की मिठाइयां बनाई जा रही हैं। इन सभी मिठाइयों में पान बाईट, मेवा बाईट, चॉकलेट बाईट स्पेशल हैं, जो कि केवल उनके यहां ही बनाई जा रही हैं। इसके लिए उनके यहां इसके लिए 25-30 कारीगर लगे हुए हैं। जो कि शुद्ध रूप से क़्वालिटी वाली मिठाई तैयार कर रहे हैं

rajesh sweets chetganj

शॉप के ओनर रोहित यादव के मुताबिक, अभी तक लगभग उनके यहां मिठाइयों के पांच कुंतल ऑर्डर आ चुके हैं। सभी कारीगर मिठाइयों को तैयार करने के लिए जी जान से लगे हुए हैं। इसके अलावा लोगों को मिठाइयां होम डिलीवरी भी कराई जा रही हैं। यहां मिठाइयों की क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। 

rajesh sweets chetganj

41 वर्षों से संचालित है दुकान

बता दें कि राजेश स्वीट्स चेतगंज की यह दुकान 41 वर्षों से संचालित है। रोहित यादव ने बताया कि उनके पिता अजय यादव ने इस दुकान की नींव 1984 में रखी थी। इसके बाद उनके पिता अजय यादव और फिर अब वे इस दुकान को संचालित कर रहे हैं। तब से लेकर अब तक दुकान पर मिठाइयों की क़्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया गया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story