नए साल पर कमिश्नरेट पुलिस को बेखौफ बदमाशों ने दी चुनौती, सरेराह युवक को घायल कर कार लूटी, घायल कर सड़क पर फेंका
पीड़ित सलमान खान के मुताबिक, रिंगरोड CNG पेट्रोल पम्प के पास से थार गाड़ी में सवार पांच से छह लोगों ने उनका पीछा किया। भागते हुए वह शिवपुर रेलवे क्रासिंग पर पहुंचे ही थे कि हमलावरों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए गाली गलौज दिया और रॉड से मार कर घायल कर दिया। बताया कि हमलवारों के हाथ में पिस्टल भी था।
घायल करने के बाद बेखौफ बदमाशों ने सलमान व उसके दोस्त को गाड़ी से धकेल कर बाहर कर दिया और अर्टिगा गाड़ी लूट ले गए। सलमान वहीं शिवपुर क्रॉसिंग पर घायल अवस्था में पड़ा रहा। स्थानीय लोगों ने सलमान को अस्पताल में भर्ती कर पुलिस को सूचना दिया। पीड़ित ने बताया कि उसे हरहुआ पुलिस चौकी से फोन आया था कि आपकी गाड़ी लावारिस हालत में रिंग रोड पर पाया गया है। अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।