शहीद दिवस पर आशा ट्रस्ट की ओर से 16 लोगों ने किया रक्तदान, रक्तदाता बोले - रक्तदान कर हम दूसरों को देते हैं जीवनदान

asha trust
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। देश की आजादी के लिए कुर्बान भगत सिंह, शिवराम, राजगुरु और सुखदेव आदि तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैथी क्षेत्र के भंदहाकला स्थित संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र पर यह कार्यक्रम था।

asha trust

इस मौके पर वक्ताओं ने उन शहीदों को याद करते हुए कहा कि अमर शहीद राजगुरु, भगत सिंह और सुखदेव को 23 मार्च 1931 को एकसाथ लाहौर में फांसी दे दी गयी थी। वल्लभाचार्य पांडेय के नेतृत्व में ब्लड डोनेशन कैंप में 16 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। उसमें डॉ. बृजेंद्र सिंह की देखरेख में पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के दस सदस्यीय दल का सहयोग रहा।

asha trust

उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। ऐसा करके हम दूसरों को जीवनदान देते हैं। आयोजन में रमेश चंद्र राय, प्रदीप सिंह, रूबी पांडेय, डबली भारती,  सत्यप्रकाश सिंह, प्रियंका गोस्वामी, रमेश प्रसाद, सौरभ, नरनाहर पांडेय, चंदन गोस्वामी, प्रिंस सिंह, राजेंद्र कुमार, राजेश मौर्य, कार्तिक, अमित कुमार, ज्योति सिंह, बृजेश कुमार, रमेश प्रसाद, महेंद्र राठौर, सौरभ चंद्रा, भारत भूषण आदि थे।

asha trust
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story