मालवीय जयंती पर बीएचयू में रक्तदान और स्वास्थ्य जागरुकता का संदेश, 107 युवाओं ने किया रक्तदान
वाराणसी। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के पावन अवसर पर द मालवीय हेल्पिंग हैंड्स सोसायटी द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर परिसर में भव्य रक्तदान एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मानवता और समाजसेवा की भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में कुल 107 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी योगदान दिया।
यह उल्लेखनीय है कि द मालवीय हेल्पिंग हैंड्स सोसायटी द्वारा महामना मालवीय जयंती के अवसर पर यह आयोजन प्रतिवर्ष नियमित रूप से किया जाता है। हर वर्ष की तरह इस बार भी बीएचयू के छात्र, शिक्षक, कर्मचारी और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए। रक्तदान शिविर के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने पर भी विशेष जोर दिया गया, जिससे युवाओं में स्वस्थ जीवनशैली और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा मिल सके।

कार्यक्रम की एक विशेष आकर्षण महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को समर्पित 15 फीट लंबी भव्य और रंग-बिरंगी रंगोली रही। इस रंगोली का निर्माण चित्रबिंदु सोसाइटी द्वारा किया गया, जिसने श्रद्धालुओं और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। रंगोली के माध्यम से महामना जी के विचारों और उनके योगदान को कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में बीएचयू के विधि अधिकारी अभय पाण्डेय उपस्थित रहे। इसके अलावा महिला महाविद्यालय की हॉस्टल कोऑर्डिनेटर सीमा तिवारी, लंका थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा, अंजनी मिश्रा एवं श्रीराम द्विवेदी, अरुण सिंह संसद, अरविंद शुक्ला पूर्व उपाध्यक्ष सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक प्रिंस पाण्डेय ने कहा कि रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य सर सुंदरलाल चिकित्सालय में इलाजरत असहाय और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करना है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे रक्तदान, स्वास्थ्य जागरूकता और समाजसेवा जैसे पुनीत कार्यों में आगे आकर भाग लें। कार्यक्रम का समापन मानवता, सेवा और स्वस्थ समाज के निर्माण के संकल्प के साथ किया गया, जिससे महामना मालवीय जी के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया गया।

