सीएम के जन्मदिन पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक, योगी के दीर्घायु व स्वस्थ रहने की कामना
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा 101 लीटर दूध से अभिषेक किया गया। इस दौरान सीएम योगी के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की गई। हिंदू युवा वाहिनी व संस्था के सदस्यों की ओर से कबीरचौरा स्थित मंडलीय चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान भी किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान प्रभारी अमरीश सिंह भोला के नेतृत्व में किया गया। बटुकों ने मां गंगा का विशेष पूजन अर्चन किया। इसके बाद मां गंगा को चुनरी चढ़ाई और 101 लीटर दूध से अभिषेक किया। इस अवसर पर अमरीश सिंह भोला ने कहा कि संगठन की ओर से हर साल योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार दशाश्वमेध घाट पर मां का दुग्धाभिषेक कर उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की गई।
बताया कि लगभग 300 रक्तदाता शिविर में रक्तदान करेंगे। कहा कि आज पर्यावरण दिवस है। ऐसे में हमसभी को अपने जीवन में एक पौधा लगाने और उसके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। इससे हमारा वातावरण और पर्यावरण दोनों शुद्ध होगा। इस दौरान नि.महानगर प्रभारी मनीष मिश्रा, अध्यक्ष अजय सिंह, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, गप्पू सिंह, उमेश सिंह, दिनेश अग्रहरि, अमन अग्रहरि, सोनू बाबा आदि मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।