राजातालाब थाने में चौपाल लगाकर अधिकारियों ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, पांच में से दो का मौके पर निस्तारण
वाराणसी। राजातालाब थाने में एडीसीपी गोमती जोन ने पीड़ितों की फरियाद सुनी। मौके पर पांच शिकायतों में से दो का निस्तारण किया गया, वहीं तीन शिकायतों के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
शनिवार की सुबह राजातालाब थाने में चौपाल लगाकर अपर पुलिस आयुक्त गोमती जोन आकाश पटेल तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी राजातालाब अजीत कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार संग्राम सिंह ने क्षेत्र के आए हुए लोगों की फरियाद सुनी। राजस्व विभाग की तीन तथा पुलिस विभाग की दो शिकायत पत्र सहित कुल पांच शिकायत पत्र मिले जिसमें दो शिकायत पत्रों का मौके पर निस्तारण हुआ।
थाना दिवस में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी अविनाश कुमार सिंह, एसआई मानसी यादव, अशोक कुमार तिवारी, राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार सोनकर,लेखपाल लक्ष्मण गिरि, राजेश्वर सिंह ,हर्ष चौधरी,हिमांशु सिंह, स्वाति श्रीवास्तव, शुभम सोनकर सहित पुलिस तथा राजस्व विभाग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।