पीएम के कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, जानिए प्रधानमंत्री का 25 घंटे का पूरा कार्यक्रम
ऐसे में बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन, संयुक्त पुलिस आयुक्त डाक्टर के० एलिजरसन, डीसीपी अमित कुमार, एडीसीपी मनीष शांडिल्य, एसीपी डॉ० अतुल अंजान त्रिपाठी, कैण्ट थाना प्रभारी निरीक्षक अजय राज शर्मा, समेत छावनी परिषद के ऑफिस सुपरिटेंडेंट रामलखन सेनेटरी इंस्पेक्टर रियाजुल रहमान,पवन,प्रशांत के अलावा जिला प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने छावनी स्थित टेक्निकल ग्राउंड में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने आवागमन से जुड़े मार्गो के मरम्मत आदि का निर्देश छावनी परिषद को दिया।
25-30 घंटे बनारस में रुकेंगे पीएम मोदी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री अपने वाराणसी दौरे पर 25 से 30 घंटे रुकेंगे। पीएम मोदी 17 दिसम्बर को सूरत से वाराणसी पहुचेंगे। यहां वह चार कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोइद एयरपोर्ट से सीधे नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल स्कूल के मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वह राजघाट के पास नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम के दूसरे फेज का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी देखेंगे। इसके बाद पीएम रात्रि में जल विहार कर विकास कार्यों का जायजा भी ले सकते हैं।
600 करोड़ की परियोजनाओं की दे सकते हैं सौगात
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी 18 दिसम्बर को काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद ले सकते हैं। उसके बाद उमरहां स्थित स्वर्वेद मंदिर के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पीएम यहां पर विहंगम योग के एक लाख से अधिक अनुयायी के साथ 25 हजार कुंडलीय महायज्ञ में शामिल होंगे। इसके बाद पीएम दोपहर में सेवापुरी विधानसभा स्थित बरकी में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रदर्शनियों और योजनाओं का लाइव डेमो भी देखेंगे। यहां सासद खेल कूद प्रतियोगिता के विजेता भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, पीएम वाराणसी को 600 करोड़ रुपए के परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।